Bareilly-धर्मनिष्ठ हरिशचन्द्र फाउंडेशन द्वारा हवाई दुधना में जनरल बिपिन रावत सहित सभी के निधन पर शोक सभा की गई ।

बरेली I 09 दिसम्बर , 2021 | देश / प्रथम चीफ आफ डिफेस स्टाफ ( सी ० डी ० एस ० ) जनरल बिपिन रावत , उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और 11 सैन्य अधिकारियों एसमायिक निधन पर महानगर कालोनी स्थित अगस्त्य शापिंग काम्प्लेक्स ( नियर फाउंटेन ) पर आज शोक सभा कर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
श्रद्धांजलि सभा धर्मनिष्ठ हरिश्चन्द्र फाउंडेशन की ओर की गई जिसमे फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर उपाध्याय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते विपिन रावत के आकस्मिक देहावसान को राष्ट्र के लिए गहरा आघात बताया फाउंडेशन की चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा का दिल्ली से प्राप्त शोक संदेश भी पढ़ कर सुनाया गया जिसमे उन्होंने जनरल रावत एंव उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन को देश की आपूरणीय क्षति बताया । श्री हेमत शर्मा ने कहा कि जनरल रावत एक सच्चे देश भक्त और जुझारू सैन्य अधिकारी थे उनके निधन से पूरा देश सदमे में हैं । श्री अजय शर्मा ने जनरल रावत को दूर दृष्टा और बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की | श्री अमर सिंह परमार ने कहा कि देश ने सुयोग्य सैन्य अधिकारियों को खोया है । श्री जी सी उप्रेती ने विचार व्यक्त करते हुए जनरल रावत को देश की आन – बान और शान पर प्राण न्यौछावर करने वालों शीर्ष सैन्य अधिकारी बतया श्री शरद शर्मा एडवोकेट ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर हवाई हादसे को सैन्य इतिहास की सबसे बड़ी दुखद घटना बताया | श्रद्धांजलि सभा में सर्व श्री राकेश पटेल , सुनील कुमार सागर अरबाज खान , विवेक सिंह , इमरान , रवि सैनी अनूप शंकधार , शिवानी मनीषा घोष , श्रीमाती प्रिया चौधरी , आदि ने भी विचार प्रकट किये । श्रद्धांजलि सभा के बाद फाउंटेन पर मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई ।

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: