Bareilly : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची शुद्ध बनाने हेतु 20.08.2024 को घर घर सत्यापन कार्यक्रम प्रारम्भ किया
मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची शुद्ध बनाने हेतु 20.08.2024 को घर घर सत्यापन कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाना है।
जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 17.08.2024 को संजय गांधी कम्युनिटी हॉल बरेली में 120 भोजीपुरा, 123 बिथरी चैनपुर, 124 बरेली व 125 बरेली कैण्ट के बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिसमें उपजिलाधिकारी सदर महोदय द्वारा घर-घर सत्यापन, बी0एल0ओ0 एप, फार्म-6, 7 व 8 को भरने व अर्ह मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने, अनर्ह मतदाताओं को विलोपित करने तथा संशोधन आदि के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में तहसील सदर के राजस्व निरीक्षक कार्यालय, समस्त वी0आर0सी0, सुपरवाईजर व बी0एल0ओ0 उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़