Bareilly news : टैक्टर से गिरने से किसान की मौत
बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव कुआ टाडा निवासी मेवाराम अपना गन्ना टैक्टर से लेकर मसीत गांव तुलवाने गए थे
बहा से टैक्टर ट्राली बापस लेकर आ रहे थे सड़क मे गड्डा था ट्रेक्टर गड्ढे में जाते ही झटका लगा 50 बर्षीय मेवाराम नीचे गिर गए टैक्टर को हरीश चला रहा था मेवाराम टैक्टर ट्राली के नीचे दब गए घटना स्थल पर मौत हो गई सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा