Bareilly News : अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इक्वल प्लेस कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 05 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) के अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं से संबन्धित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके अर्न्तगत आज उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार द्वारा ‘‘इक्वल प्लेस‘‘ कार्यस्थल पर लैंगिक समानता के विषय पर जूम एप के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कराया गया।

इक्वल प्लेस‘‘ कार्यक्रम में श्रद्वा सक्सेना अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी प्रतिभागियों को कार्यस्थल पर लैंगिक समानता के विषय के बारे में समझाया गया। एडवोकेट श्रद्वा सक्सेना द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के बारे में जानकारी दी गयी।

यह अधिनियम लोक सभा में 03 सितम्बर 2012 को तथा राज्य सभा में 26 फरवरी 2013 को पारित हुआ और 23 अप्रैल 2013 को इसे अधिसूचित किया गया। इस अधिनियम के अनुसार ‘‘यह कानून कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न से संरक्षण देने, रोकथाम व शिकायत निवारण के लिये बना है।

यौन उत्पीड़न के कारण महिला के संविधान में निहित समानता के अधिकार (धारा 14, 15) व जीवन की रक्षा व सम्मान से जीने के अधिकार (धारा 210) व व्यवसाय करने की आजादी के लिये तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण के न होने से उसके कार्य करने के लिये यह कानून है, बताया कि यदि महिला के साथ कार्यस्थल पर भेदभाव किया जा रहा है या किसी प्रकार की हिंसा की जा रही है तो वह स्थानीय लोकल कमेटी में पीड़ित महिला लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं,

जिसकी जांच स्थानीय लोकल कमेटी के द्वारा की जाएगी या सीधे थाना, चौकी, 112 आपातकालीन पुलिस सहायता नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं।

शिकायत दर्ज कराने से पहले घटना का समय, दिनांक और जगह की जानकारी रखना अतिआवश्यक है। साथ ही अगर महिला को निर्णय लेने में कोई समस्या आ रही है तो वह आगे की कार्यवाही करने से पहले विधिक सहायता ले सकती हैं। अक्सर देखा जाता है कि घरों में भी बेटा- बेटी में भेदभाव किया जाता है तथा शिक्षा के समान अवसर प्रदान नहीं किये जाते हैं ऐसी स्थिति में बालिकाओें/किशोरियों/महिलाओ को अपने हक के लिये आवाज उठानी चाहिये, जिससे कि आपके साथ-साथ ही अन्य महिलाओं को समानता का अवसर मिल सके।

उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार ने विशाखा गाइडलाइन के बारे में चर्चा की।

विशाखा गाइडलाइन के अनुसार समस्त कार्यालय में जहां 10 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं वहां पर आतंरिक शिकायत समिति/ स्थानीय लोकल कमेटी गठित करना अनिवार्य है यदि कोई भी सरकारी/गैरसरकारी संस्था, कार्यालय, स्कूल, कालेज आतंरिक परिवार कमेटी का गठन नहीं करता है तो उन पर निमयमानुसार जुर्माने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही प्रश्नकाल के चलते हुये प्रतिभागियों के द्वारा कार्यस्थल पर लैंगिक समानता के विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये, जिसके एडवोकेट श्रद्वा सक्सेना के द्वारा संतुष्टिजनक जबाव दिये गये।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: