Badaun News : सत्य ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल एवं इंडस्ट्रीज फाउंडेशन की ओर से लगया गया मुफ्त ईलाज शिविर
जिले भर से शिविर में पहुंचे 450 लोगों का ओपीडी दवाइयां जांच इलाज किया गया मुफ्त
बदायूं। रविवार को शहर में 450 लोगों का मुफ्त इलाज किया गया ,जिनमे छोटे बच्चों सहित बड़ों का भी इलाज दवाइयां व् जांचे शिविर में मुफ्त उपलब्ध उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान शिविर में 250 छोटे बच्चे जिनका सर्दी खांसी बुखार मंद बुद्धि दौड़े वाले रोग के बच्चे सहित 200 बड़े बुजुर्गों का शुगर बीपी बबासीर पेट का रोग सहित अन्य बीमारियों से संबंधित बीमारियों एक इलाज किया गया ,
वहीं बताया गया कि ये प्रत्येक तीन माह के अंतराल से जनसेवा के उद्देश्य से शिविर का आयोजन बदायूं शहर के सत्य क्लिनिक पर पूर्णतया निशुल्क लगाया जाता है ।
रविवार को बदायूं शहर के महिला अस्पताल के सामने स्थित सत्य क्लिनिक पर शिविर का आयोजन किया गया जहाँ ,मरीजों को दवाइया जाँच एवं ओपीडी बिलकुल फुफ्त में उपलब्ध कराई गई है।
वहीं इस संबंध में सत्य ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल एवं इंडस्ट्रीज फाउंडेशन के फाउंडर सत्येंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि जिले भर में इसका प्रचार प्रसार समय समय पर कराया जाता रहता है।
इस दौरान शिविर में फ्री इलाज करने वाले डॉक्टरों के रूप में बाल रोग विषेशज्ञ डॉक्टर संदीप वार्ष्णेय एमबीबीएस एमसीएच डीएनबी बाल रोग जिला महिला अस्पताल बदायूं एवं डॉक्टर मनदीप वार्ष्णेय एमएस जनरल सर्जरी एनोरेक्टल सर्जन गंगाशील मेडिकल कॉलेज बरेली उपस्थित रहे।
मालपानी