Bareilly News : रंन्जीश के चलते बच्चे को दिया देशी बम्प बच्चा बहुत ही तरहे से घायल हुआ
#bareillykikhabar #allrightsmagazine #news #delhi_pataka #cmo_bareilly #dmbareilly
पिता राजीव शर्मा पुत्र लव शर्मा को रंन्जीश के चलते पड़ोसी ने देशी बम्प दिया और कहा अपने घर के पास जलाकर बजा दे लव शर्मा ने उस बम्प को जेसे ही जलाया बड़े धमाके के साथ फटा लव शर्मा बहुत ही तरहे से घायल हुआ घर पर मां बोला कि जो मेने बम्प जलाया उससे मुझे बहुत ही चोट लगी है फिर बच्चा बेहोश हो गया और जल्द रूहलखन्ड अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है तत्काल 112पी आर बी को सुचना दी थाना बिथरी चैनपुर सैक्टर 5 घंटाघर कालोनी में यह घटना हुई है
अतः पुलिस प्राशासन से प्रार्थना है कि बम्प विस्फोट दस्ता भेज कर जांच कर मुजरिमों के खिलाफ कार्रवाई करने की
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल