Bareilly News : डीसीएम की टक्कर से विवाहिता की मौत , परिजनों ने लगाया जाम
बरेली बुखारा रोड पर बाइक में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी महिला की मौत हो गई गीता देवी पत्नी भगवान दास निवासी ग्राम तिगाई दत्तनगर थाना अलीगंज की रहने बाली अपने भाई एवरन के साथ गीता देवी थाना केंट के ग्राम पालपुर कमालपुर अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी
ग्राम रहमान पुर के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी तथा डीसीएम के टायर के नीचे दबने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई एवरन रोड किनारे गिरा एवरन बच गए परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया आसपास के गांव बाले और परिजनों ने हंगामा किया रोड पर जाम लगा दिया मोके पर पहुची पुलिस ने जाम खुलवाया