पाल कॉलोनी वाले नाले की गन्दगी से परेशान

बरेली (अशोक गुप्ता )- 331 पाल कालोनी खन्ना बिल्डिंग के पीछे सुभाष नगर बरेली में एक पुराना नाला है जो गन्दगी से लबालब भरा हुआ है,घनी आबादी के बीच से नाला गुजर रहा है,और नाले के दोनों तरफ सैकड़ो मकान बने हुए है,इस गन्दगी के कारण सांस लेना भी दुश्वार है और इतनी गन्दगी के कारण रात में सोना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि फिर मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, इस इलाके में संक्रमण रोगों के फैलने का अंदेशा भी बना रहता है,यहाँ के लोगों कई बार नाले की तलिझाड़ साफ सफाई के लिये शिकायते की पर कोई सुनवाई नही हुई,जबकि बरेली स्मार्ट सिटी की क्षेणी में है और बरेली के मोहल्लों का बुरा हाल हैं, यह नाला सीधे बदायूँ रोड़ पर निकलता हैं।

जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि यदि नाले को भूमिगत करके बना दिया जाये तो इस पूरे इलाके का विकास हो जाएगा और जनता को गन्दगी से मुक्ति भी मिल जायेगी, हम नगर निगम के अधिकारियों से मांग करते है कि क्षेत्र का दौरा करें और इलाके के विकास के लिये ठोस कदम उठाए ताकि लोगो को राहत और चेन मिल सके।

क्षेत्र निवासी निक्की और वहाँ के निवासी अन्य लोगो का कहना हैं कि महीने महीने भर सफाई कर्मचारी नही आते है,यदि फोन करो तो उठता नहीं, पूरे इलाके में सफाई व्यवस्था चौपट है कहीं कोई सुनवाई नही हैं।

गन्दगी और मच्छरों की वजह से रात रात भर सो नही जा रहे है आजकल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी चल रही है बच्चो का भी बुरा हाल हैं।


हमारे इलाके में समस्याओ का भण्डार बना हुआ है हमारे घरों पर भी इस गन्दगी की वजह से अतिथि यानि मेहमान भी आने से बचते है।

 

क्षेत्र में नाले और गन्दगी की बड़ी समस्या है पूरा इलाका गन्दगी की समस्या से जूझ रहा हैं इलाके जल्द सफाई अभियान चलाना ज़रूरी है ताकि हमे राहत मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: