Bareilly News : वाहन की क्रयदारी हेतु मण्डल स्तरीय क्रय समिति की बैठक हुई सम्पन्न
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन मद में उपकरण/वाहन की क्रयदारी हेतु मण्डल स्तरीय क्रय समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 05 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन मद में उपकरण/वाहन की क्रयदारी हेतु मण्डल स्तरीय क्रय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगणों से वाहनों की क्रयदारी के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने स्टेट लेवल टेकनिकल कमेटी द्वारा स्वीकृत विशिष्टियों के आधार पर ट्राईसाईकिल रिक्शा, ई-रिक्शा, आटो ट्रिपर, टिपर डम्पर ट्रक व हत्थू ठेला आदि वाहनों का निविदादाता फर्मों से सैम्पल मंगाकर जांच उपरान्त ही वर्कआर्डर जारी करने के आदेश दिये।
जिलाधिकारी ने वाहनों की श्रेणी में शासन से प्राप्त रिफ्यूज काम्पेक्टर (छोटा) व रिफ्यूज काम्पेक्टर (बड़ा) हेतु धनराशि एवं अन्य वाहनों की निविदा में प्राप्त हुई दरों से बचत की धनराशि से बड़े मोबाइल ट्रांसफर स्टेशन की क्रयदारी हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम को स्टेट लेवर टेकनिकल कमेटी को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिये तथा मोबाइल ट्रांसफर स्टेशन की क्रयदारी हेतु स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त ही रिफ्यूज काम्पेक्टर (छोटा) व रिफ्यूज काम्पेक्टर (बड़ा) की निविदाओं को निरस्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर आयुक्त (प्रशासन), अपर आयुक्त (लेखा), अभिशासी अभियन्ता, जल निगम यांत्रिक, अपर नगर आयुक्त तृतीय, मुख्य नगर लेखा परीक्षक नगर निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़