बरेली में शांति पूर्ण हुआ मतदान मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को भेजा परसाखेड़ा के एफ सी आई के गोदामो में जिला अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया मतदान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ जहा ईवीएम मशीन खराब हो गई थी बहा मतदान देरी से हुआ जो लोग 6 बजे से पहले बूथ पर आ गए उनको वोट डालने दिया है रहा है