Bareilly News : पहले नवरात्र को श्रद्धालुओं ने किया मां शैलपुत्री का पूजन,

#navratri #शारदीय_नवरात्र #मां_शैलपुत्री #news #allrightsmagazine #bareillykikhabar #dmbareilly #ssp_bareilly #cdobareilly #bareillypolice #bareillytraffic #commissionerba1

पहले नवरात्र को श्रद्धालुओं ने किया मां शैलपुत्री का पूजन घरों, मन्दिरों में उमड़े भक्त

बरेली। मां शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो गए नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है। प्रथम आराध्या देवी माता शैलपुत्री हैं।

भक्तों ने पहले दिन घट स्थापना के साथ माता शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा की माता के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गए। भक्तों ने फूल, लाल चूनर आदि सामग्री से देवी मां की पूजा-अर्चना की।

बरेली के देवी मंदिरों में सुबह पांच बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी शहर के कालीबाड़ी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी बदायूं रोड स्थित चौरासी घंटा मंदिर में देवी मां की महाआरती हुई साहूकारा स्थित नौ दुर्गा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही।

नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई घर-घर कलश स्थापना की गई शहर के अलावा कस्बों और गांवों के दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी देवी मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्तों के आने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।

नवरात्र को लेकर बीती शाम बाजार में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही पूजन सामग्री के साथ फलाहार खरीदा गया नवरात्र में महंगाई का असर भी दिख रहा है कुट्टू का आटा 120 रुपये किलो बिक रहा है सेब 100 से 120 रुपये प्रति किलो तो केला 50 से 70 रुपये दर्जन बिक रहे हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: