Bareilly News : एमएसपी गारंटी कानून किसानों की कर्जमाफी और बिजली का निजीकरण रोकने की मांग
#presidentofindia #allrightsmagazine #news #bareillykhabar #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #bareillypolice #bareillytraffic #ssp_bareilly #myogiadityanath #cmhelpline1076 #pmmodi #narendramodi #power_privatidation
बरेली । भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी ने एमएसपी गारंटी कानून किसानों की कर्जमाफी और बिजली का निजीकरण रोकने की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार आने पर किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाएगा जो कि आज तक लागू नहीं किया गया है इस तत्काल लागू किया जाए हमारी मांग है किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफ़ी का वादा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरा किया जाए।
देश के कोने कोने से किसान दिल्ली आकर केंद्र सरकार को उनका वादा याद दिलाने के लिए हरियाणा के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं लेकिन उनके पैदल आगे बड़ने पर आंसू गैस के गोले दागकर और लाठिया भाजकर रोका जा रहा है जिससे तमाम किसान घायल हो चुके हैं जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है जिससे आहत होकर बुजुर्ग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 30 दिनों से आमरण अनशन पर हैं जिनकी हालत चिंताजनक है।
मांग पूरी की जाए नहीं तो उत्तर प्रदेश के किसान भी अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने बालो में करन सिंह यादव, रामसिंह लोधी, सुनील यादव, कल्यान शर्मा, हरीशरन सहित कई किसान मौजूद थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल