Bareilly News : महिला की अमरूद की बगिया से दबंगों ने तोड़ लिए अमरूद
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली I सी ० बी ० गंज थाने के दलाल दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व ० वीरेन्द्र कुमार गुप्ता , रितु गुप्ता पत्नी दिनेश कुमार गुप्ता , रिया गुप्ता पुत्री दिनेश कुमार गुप्ता आदि ने प्रार्थिनी की बगिया से महिला की जमीन स अमरूद तोंड लिये
इसके बावजूद उन्त लोग 2732022 को प्रातः 6 बजे लगभग जाति सूचक एवं अशोभनीय अमद भाषा का प्रयोग करते हुये मु 0 अ 0 सं 0 249/21 दिनांक 16.8.221 वापस लेने का दबाव बनाने की नीयत से जान से मारने की धमकी दी । निवेदन यह कि प्रार्थिनी मिथलेश गांची पत्नी ब्रह्मानन्द गाधी 159 लेबर कालोनी सी ० बी ० गज थाना सी ० बी ० गंज बरेली अनुसूचित जाति कोरी की दलित महिला है और निम्न बिन्दुओं पर आपका ध्यानाकर्षित करते हुये दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने एव में अपने परिवार की सुरक्षा चाहती हूं । 1. प्रार्थिनी द्वारा दोषियों के विरुद्ध मु 0 अ 0 सं 0 249/21 दिनांक 16.82.21 में पंजीकृत है । 2. प्रार्थिनी के परिवार में छोटे बड़े 6 सदस्य है जिसमें प्रार्थिनी की सास अनारो देवी लगभग 20 वर्ष , पति ब्रह्मानन्द गांधी 54 वर्ष प्रार्थिनी मिथलेश गांधी 50 वर्ष पुत्र सौरभ गांधी उम्र 20 वर्ष , सोनाली गांधी पुत्री 14 वर्ष प्रवीन गांधी पुत्र 10 वर्ष है किसी प्रकार के झगडा आदि से वास्ता नहीं रखते है आप किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से गोपनीय जांच कराई जाए I