Bareilly news : रहपुरा चौधरी में सीनियर स्कूल मेंप्लास्टिक को रोके धाम की शपथ दिलाई गई बच्चों को
बरेली । दिनांक 8 जुलाई 2022 को नगर निगम की आई ई सी टीम अंकिता पांडे कश्यप अनुज उपाध्याय तथा मदन मोहन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष सुधा सक्सेना उपाध्यक्ष अंजू भरद्वाज द्वारा वुड्रो सीनियर सेकेंडरी रहपुरा चौधरी में सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को शपथ दिलाई गई
साथ ही साथ प्लास्टिक से होने वाले हानियों के बारे में अवगत कराते हुए जागरूक किया गया एक पौधा लगाने के लिए कहा गया अपने घर में सब कुछ पौधा अवश्य लगाएं। यह कार्यक्रम नगर निगम के सौजन्य से विद्यालय में किया गया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती उ का काफी सहयोग रहा और बच्चों को काफी उत्साह से सुना और सभी ने शपथ भी ली सभी बच्चों ने प्रण किया कि एक पौधा हम अपने घर में अवश्य लगाएंगे और अपने आसपास लोगों को भी बताएंगे यह भी बताएंगे कि फैला अपने घर से लेकर जाओ कपड़े का थैली का ही इस्तेमाल करेंगे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे स्कूल के बच्चों का उत्साह देखकर सभी को बहुत खुशी हुई अंत में अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने नगर निगम से आए हुए टीम और स्कूल का स्टाफ मिसेज नंदिनी शर्मा तबस्सुम खान ईमान खान मोनिका वर्मा आशी खान आदि स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला और सभी बच्चों को जादू करने में मदद की आपकी बात से भी आई नूरिन मैडम ने भी संचारी रोग की जानकारी दी और बच्चों से कहा कि यदि किसी भी तरह का बुखार घर में आता है किसी को भी तो वह चाचा अपना टेस्ट कराए सरकारी अस्पताल में यह टेस्ट में फ्री होते हैं और साले आने के लिए साधन मिश्री है 102 या 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बनाकर सेवा ले सकते हैं इस समय बरसात का समय है डेंगू मलेरिया डायरिया पीलिया आदि जैसी बीमारियां खेल रही है संचारी लोग एक दूसरे से फैलने वाला रोग होता है यह हमेशा स्वच्छता रखना जरूरी है मच्छरदानी का प्रयोग करें अंत में मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया और 16 तारीख से डोर टू डोर संचार अभियान शुरू हो रहा है जानकारी देने के लिए मैडम का धन्यवाद किया