Bareilly news : जिला अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन के डॉक्टर ने ली 15 हजार की रिश्वत

डॉक्टर दिनेश गंगवार ने की बदसलूकी

परिवार बालो ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेने का लगाया आरोप डॉक्टर ने की बदसलूकी

जिला अस्पताल के एडीसीएसआईसी से की लिखित शिकायत

बरेली। जिला अस्पताल में मरीज के परिवार वालों ने एक डॉक्टर पर 15 रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है परिवार वालों ने जिला अस्पताल के ए डी एस आई सी डॉक्टर मेघ सिंह को एक शिकायती पत्र देकर डॉक्टर खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।थाना विथरी चैनपुर के रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी राजन 55 वर्षीय पुत्र जलाल अपनी पत्नी अरुण मैसी के साथ मोटरसाइकिल से जरूरी काम से जा रहे थे घर से थोड़ी दूरी पर 25 जून को शाम लगभग 8:00 बजे अचानक मोटरसाइकिल फिसल गई जिससे राजन उनकी पत्नी अरुण मैसी दोनों गिर गए राजन के पैर में फैक्चर हो गया परिवार वालों ने 112 पी आर वी को फोन कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने राजन के पैर का ऑपरेशन बता दिया बोले ऑपरेशन में 10 हजार का खर्चा होगा।

घायल राजन ने बताया डॉक्टर शिव दत्ता और डॉक्टर संजय सिंह ने बताया ऑपरेशन में दस हजार रुपये दीजिए हमने दस हजार रुपये डॉक्टर शिव दत्ता और डॉक्टर संजय सिंह को दिए

ऑपरेशन में ऑपरेशन थिएटर में ले गए डॉक्टर बोले 5 हजार और दीजिए इनको नशा देकर बेहोश करना होगा परिवार वालों ने डॉक्टर को 5 हजार और दे दिए टोटल 15 हजार रुपये डॉक्टरों को दे दिए उसके बाद ऑपरेशन कर दिया। घायल राजन की पत्नी अरुण मैसी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेने पर की शिकायत जिला अस्पताल बरेली के हड्डी वार्ड में एडमिट मरीज़ राजन 13 नंबर बेड पर एडमिट हैं मरीज और मरीज की पत्नी अरुण मैसी ने समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी को बताया मेरे पति मोटरसाइकिल से गिर गए थे उनके सीधे पैर में फैक्चर हो गया मैंने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहां मुझसे डॉक्टर शिव दत्ता , डॉक्टर संजय ने ऑपरेशन के लिए 10 हजार मांगे उसके बाद मुझसे कहा कुछ और खर्चा भी होगा फिर मुझसे 15000 रुपए लिए मेरे पति का ऑपरेशन कर दिया परसों यह दोनों डॉक्टर नहीं आए तीसरे डॉक्टर दिनेश गंगवार आए उन्होंने मुझसे कहां अपने मरीज को घर ले जाओ मैंने कहा वह उठ नहीं पा रहें हैं और उनके बहुत दर्द है डॉक्टर साहब मुझसे गलत अपशब्द कहे और गुस्सा करने लगे आज उन्होंने मेरे पति की छुट्टी कर दी मैंने समाजसेवी नदीम शम्सी के साथ जाकर सीएमएस डॉ मेघ सिंह को लिखित शिकायत की उन्होंने कहा आप अस्पताल में रहो हम कार्रवाई करेंगे । अरुण मैसी ने कहा हमारे 15 हजार रुपये वापस करवा दीजिए अगर हमारा यहां इलाज नहीं हो सकता तो दूसरे अस्पताल में इलाज करा लेंगे।