Bareilly news : 300 बेड अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
बरेली l 300 बैड वाले अस्पताल में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ज़िला महिला अस्पताल के बड़े बाबू कुलदीप शर्मा ज़िला अस्पताल के कर्मचारी ताहिर, बॉबी, विकास यादव , आदि ने प्रार्थीगण से तीन – तीन लाख रुपये लिये थे ।
तथा प्रार्थीगण का ज़िला अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया था । और इन लोगो द्वारा प्रार्थीगण को फर्जी नियुक्त पत्र भी दिये गये थे । लेकिन प्रार्थीगण की नौकरी नहीं लगी इस तरह इन लोगो द्वारा प्रार्थीगण के साथ धोखाधड़ी की गई और प्रार्थीगण के तीन – तीन लाख रुपये इन लोगो द्वारा हडप कर लिये गये । इन लोगो ने प्रार्थीगण से करोड़ो रुपये की ठगी कर ली है । प्रार्थीगण द्वारा इन लोगो की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई तब इन लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 35/21 धारा 420/467/468/471 आई 0 पी 0 सी 0 के अन्तर्गत प्रार्थीगण की रिपोर्ट दिनांक 0/1 /02/2021 को दर्ज की गई लेकिन थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नही किया गया सभी अभियुक्त बेखौफ घूम रहे हैं । थाना पुलिस सिर्फ एक अभियुक्त विकास यादव को अभियुक्त मानकर उसी के खिलाफ कार्यवाही करना चाहती है । तथा बाकी अभियुक्तगणो को थाना पुलिस बचाना चाहती है । इसलिये विकास के अलावा अन्य अभियुक्तगणो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है । जबकि प्रार्थीगण के साथ कुलदीप शर्मा , ताहीर, वॉबी और विकास यादव सहित सभी अभियुक्तगणो द्वारा धोखाधड़ी की गई है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !