Bareilly News : राजकीय इंटर कालेज में चल रहा है 21 वीं वाहिनी का एनसीसी कैम्प
KABA कैम्प में कैडेटों ने सीखे फायरिंग के गुर राजकीय इंटर कालेज में चल रहा है 21 वीं वाहिनी का एनसीसी कैम्प बरेली , 25 फरवरी 2021। राजकीय इंटर कालेज , बरेली में चल रहे 21 बटालियन एन 0 सी 0 सी 0 , बरेली के तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों ने ” एक गोली एक दुश्मन ‘ का लक्ष्य प्राप्त करने के गुर सीखे ।
सांयकाल कैडेटों को जाट रेजिमेन्ट सेन्टर स्थित संग्रहालय का भ्रमण कराया गया । कैम्प का समापन कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को जिसमें कैम्प के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे कैडेटों को सम्मानित किया जायेगा । कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अनुराग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प के दौरान कैडेटों को ड्रिल , फायरिंग , नेतृत्व विकास , मैप रीडिंग , युद्ध कौशल , बाधा दौड आदि अभ्यास के साथ – साथ एनसीसी की ‘ बी ‘ प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी करायी जा रही डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल शिशिर अवस्थी ने बताया कि कैम्प में बरेली कालेज बरेली , राजकीय डिग्री कालेज फरीदपुर , सी ० ए ० एस 0 इंटर कालेज फरीदपुर , राजेन्द्र प्रताप महाविद्यालय मीरगंज , ब्लूमिंग डेल इंटर कालेज बदायूं एवं एम 0 बी 0 इंटर कालेज बरेली के कुल 159 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं । कैम्प में सूबेदार मेजर आनन्द सिंह , डा 0 अंचल अहेरी , सूबेदार पुरषोत्तम लाल , नायब सूबेदार कश्मीर सिंह , सुनील सिंह , टीकाराम शर्मा , तंजीम अहमद , बीएचएम पूरन सिंह , अशोक कुमार आदि का सक्रिय सहयोग रहा
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !