Bareilly News : चंद्रसेन चौकीदार पुत्र झाझन लाल ग्राम खमरिया सानी (मण्डलपुर) थाना मीरगंज,बरेली
#sspbareilly #adgzonebareilly #igrangebareilly
राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति जनपद बरेली के चंद्रसेन चौकीदार पुत्र झाझन लाल ग्राम खमरिया सानी (मण्डलपुर) थाना मीरगंज जनपद बरेली उ0प्र0 का चौकीदार थे जो पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी थाना मीरगंज में करते थे।
वाक्या हत्या की घटना दिनांक 29.10.2024 समय रात्री 10 बजे को गाँव के तीन लोग चंद्रसेन चौकीदार को घर से बुला करके ले जाते है बाद तीनों ने मिलकर के चंद्रसेन चौकीदार की निर्मम हत्या करके लाश को रास्ते में फेंक करके फरार हो जाते है।
यह घटना तीनों मुल्जिमान हत्या अभियुक्त द्वारा चंद्रसेन को मारते समय पूरी घटना स्थल के सामीत सी०सी०टी०वी० फुटेज में दर्ज है जिसको पुलिस प्रशासन मीरगंज द्वारा / एस०एच०ओ० मीरगंज द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने का बहाना उक्त परिजनों से करके पोस्टमार्टम गलत तरीके से कराया गया है।
एस०एच०ओ० मीरगंज द्वारा जाल साझी के तहत जाल साझी करके तीनों मुल्जिमान को थाने बैठा करेक दूसरे दिन उपरोक्त से सुविधा शुल्क लेकर काफी मात्रा में मुल्जिमान को धारा 116/151 धारा में माननीय एस0डी0 एम0 कोर्ट में चालान करके छोड़ दिया गया एस०एच०ओ० महोदय से बात करने पर परिजनों को धमकाया जाता है जो बहुत ही निंदई है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल