Bareilly News : चोरों के हौसले बुलंद राधाकृष्ण मंदिर में चोरी
बरेली चोरों के हौसले बुलन्द शहर में हो रही लगा तार मंदिरों में चोरियां शहर में दहशत ,
कुछ दिन पहले बड़ा बाग हनुमान मंदिर में हुई लाखो की चोरी आज रात सवालेनगर थाना किला क्षेत्र में कलक्टर सिंह की धर्मशाला में राधाकृष्ण का मंदिर है उसके ताले तोड़कर दानपात्र से लगभग दस हजार रुपये और अलमारी का ताला तोड़कर बर्तन भगवान के कपड़े पुजारी के कपड़े पीतल की मूर्ति चोर ले गए पुजारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने थाना किला पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी