Bareilly News : दुकानदारों मैं दुकान खाली कराने को लेकर हुई मारपीट दोनों पक्ष पहुंचे एसएसपी कार्यालय

बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )-  गुरदीप सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी 999 मकरन्दपुर सरकार , चढढा मार्केट , थाना कोतवाली , जिला बरेली 1- पवन चाँदना , 2- संजीव चांदना , 3 रजनीश चॉदना पुत्रगण स्व ० राजकुमार चांदना तीनो निवासीगण 12 – बी , शहीद भगतसिंह पार्क , माडल टाउन थाना बारादरी , जिला बरेली व षडयन्त्र में शामिल अन्य ।

महोदय प्रार्थी निम्न निवेदन करता है यह कि प्रार्थी के पिता अतर सिंह द्वारा अपनी एक दुकान नम्बर -9 स्थित मकरन्दपुर सरकार , बड़ा मार्केट , बरेली को दि ० 21.11 1994 को पवन कुमार चाँदना को किराय पर दी थी कुछ समय तक किराया देता रहा पिता की मृत्यु के बाद पवन चाँदना ने किराया देना बन्द कर दिया उसके भाई भी दुकान पर बैठने लगे प्रार्थी व उसके भाईओ ने कई बार दुकान का किराया देने की बात कही किराया न अदा करने पर दुकान खाली करने की बात कही कई नोटिस भी भेजे पवन चौदना उसके दोनो भाईओ द्वारा प्रार्थी को धोखा देने की गरज से यह जानते हुये कि प्रार्थी की माँ महेन्द्र कौर जीवित है पवन चाँदना द्वारा अपने दोनो भाईओ व अन्य लोगों के सहयोग से फर्जी कूट रचना व कूट करण करके किराये की रसीदें दि ० 01.10.2013 31.03. 2016 11.11.2019 , 04.03.2019 , 18.12.2016 , 10 . 08.2019 व 14.03.2020 फर्जी रूप से तयार की और उक्त रसीदो को असल के रूप में इस्तेमाल करते हुये एक मुकदमा सिविल जज सी ० डी ० बरेली के यहाँ बाद सं 0 477 सन 2020 पवन चाँदना बनाम गुरदीप सिंह आदि दाखिल किया व वादपत्र मे मिथ्या साक्ष्य यह जानते हुये कि प्रार्थी की मी जीवित है वादपत्र में लिखा कि महेन्द्र कौर माता प्रार्थी की मृत्यू के बाद किराया प्रार्थी का भाई प्राप्त करके रसीदे जारी कर रहा कूट रचना व कूट करण करके जारी रसीदे व वादपत्र की नकल प्रार्थी साथ में संलग्न कर रहा है जिसकी जानकारी प्रार्थी को हुयी तो प्रार्थी द्वारा पवन चौदना व उसके भाईओ से धोखा घडी कूट रचना व कूट करण करके फर्जी रसीदे तैयार करने के सम्बन्ध में कहा तो दि ० 04.02.2022 को शाम के लगभग 8 : 30 बजे पवन चाँदना उसके भाई व तीन चार अन्य लोग प्रार्थी के घर में घुस आये गाली गलौच की जान से मारने की धमकी दी और कहा कि 20 लाख रूपये दे तो दुकान खाली करूंगा , प्रार्थी का भाई व अन्य लोग इकटठा हो गये तो जान बसे मारने की धमकी देते हुये चले गये प्रार्थी थाना कोतवाली गया तो कहा गया कि देखेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: