Bareilly News : नगर निगम में चल रहा हाउस टैक्स को लेकर फर्जीवाड़े का बड़ा खेल
नगर निगम में चल रहा हाउस टैक्स को लेकर फर्जीवाड़े का बड़ा खेल,
Breaking news Dist:-Bareilly u.p 03 Nov 22 Anoop Rai zada pH 6395636271 Slug:- नगर निगम में चल रहा हाउस टैक्स को लेकर फर्जीवाड़े का बड़ा खेल,
Anchor:- मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के सुरेश शर्मा नगर स्थित नगर निगम जोनल कार्यालय डिवीजन तीन का है जहां पर एजाज नगर गौटिया निवासी कई लोगों के घर पर नगर निगम हाउस टैक्स वसूली करने गई थी जहां पर कुछ लोगों से कहासुनी के चलते जब लोगों ने नगर निगम की टीम को अपनी टैक्स जमा की गई रसीदें दिखाएं तो वह टीम वहां से चुपचाप खिसक ली ।
नागरिकों दवार मामला संदिग्ध पाए जाने पर सभी नागरिकों ने नगर आयुक्त नगर निगम बरेली के यहाँ दस्तक दी ।
जहाँ जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त के के फर्जी हस्ताक्षर करके और निर्माण खंड के अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर उपभोक्ता को फरजीकरण कर रसीद जारी कर दी गई।
इसी मामले को लेकर नागरिकों में गहरा आक्रोश फूट गया और उन्होंने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
इस संदर्भ में जब नगर निगम जोनल कार्यालय सुरेश शर्मा नगर बरेली के कर अधीक्षक ज्ञान प्रकाश से बात की तो उन्होंने मामले के संज्ञान में ना होना बताया उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर ऐसा मामला हुआ है तो संज्ञान लेकर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की.बात कही है
अजीबो गरीब घटना को लेकर नगर निगम अधिकारीगणों दवारा सिर्फ जांच का खोखला आशवासन ही आवाम को देकर अपना पिंड छुडाया जाता है ।
फिलहाल नगर निगम में फर्जी वाडे का खेल चरम सीमा पर बदस्तूर जारी है जिस पर रोक लगाना निगम कै मील का पत्थर साबित होगा
01: नगर निगम सुरेश शर्मा नगर बरेली के-कर अधीक्षक ज्ञान प्रकाश की बाईट, 02:-विजुअल
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन