Bareilly News : सेना में तैनात जवान से धोखाधड़ी ,पीड़ित ने लगाई कप्तान से गुहार
#ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #allrightsmagazine #bareillykikhabar #news
बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी के जगतपुत काशीराम निवासी अरुण कुमार पुत्र रामरक्ष पाल ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए बताया वह खुद तो सेना में है साल में एक बार ही छुट्टी पर आता है उसने पैट्रोल पम्प लगवाने के लिए जयप्रकाश आनन्द उर्फ जेपी आनन्द के साथ सांझेदारी में जमीन सीबीगंज में खरीदी थी अब आरोपी ने 18 लाख 35 हजार रुपये डकार लिए हैं जिसको लेकर पीड़ित ने 11 अक्टूबर 2022 में मामला जेपी आनन्द, अजय गंगवार, वेद प्रकाश गंगवार व गजेन्द्र गंगवार निवासीगण पीपलसाना भोजीपुरा के विरुद्ध दर्ज कराया था जो कोर्ट में चल रहा है पर कोर्ट द्वारा दो बार वारण्ट जारी होने के बाद भी भोजीपुरा पुलिस ने अभी तक तामील नहीं कराए और पीड़ित द्वारा पूछने पर भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल