Bareilly News : घर मे अकेली महिला के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार
बरेली महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र की निवासी महिला ने बताया 21 नवम्बर को रात्रि लगभग 9 बजे मैं अपनी छत पर कमरे में लेटी हुई थी । कमरे का दरवाजा खुला हुआ था मेरा पति घर से बाहर रिश्तेदारी में गया हुआ था । मैं घर पर अकेली थी । मेरे ससुर दूसरे मकान में जानवरों को रखवाली के लिए गये हुये थे । मौके का फायदा उठाकर मेरे मकान के पड़ोस में रहने बाला देव सिंह पुत्र शिवराज अचानक मेरे कमरे में घुस आया और जबरन जान से मारने की धमकी देते हुये मेरे साथ दुष्कर्म किया । किसी तरह उसका हाथ छुड़ा कर मैंने शोर मचा दिया और वह कमरे से फरार हो गया उसका मोबाइल मेरे कमरे में ही छूट गया जो आज भी मेरे घर पर मौजूद है । यह कि उपरोक्त घटना की शिकायत मैने अपने पति व ससुर के साथ जाकर थाने में की तो पुलिस ने लोक लाज का भय दिखाकर मुझसे दुष्कर्म के प्रयास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र लिया और दिनांक 22 नवम्बर को उसमें भी मु0अ0सं0 273 / 19 धारा 354 , 452 IPC में दर्ज किया अर्थात मामला छेडछाड़ का दिखाते हुये मुकदमे की धारा 376 , 511 IPC के स्थान पर 354 में दर्ज कर खेल कर दिया जबकि मामला दुष्कर्म का था । तथा उसी दिन थाने में गाँव के लोग बैठा कर पलिस ने फैसले का दवाब बनाते हये समझौता । नामा लिखकर मेरे हस्ताक्षर बनवा लिए साथ ही फैसले का मोबाइल से वीडियो बनाया और धमकाया की अगर । अब इस मुकदमे में आगे कार्यवाही की कोशिश की तो उल्टा तुम पर कार्यवाही होगी । आज एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है