Bareilly News : इज़्ज़तनगर में शॉट सर्किट से कार में लगी आग
बरेली रुद्रपुर के जादोपुर से बरेली आ रहे नजमुल की मारुति कार में रोड नम्बर 4 पर बड़ा हादसा होते होते बचा गाड़ी मालिक नजमुल जादों पुर का रहने वाला है
गाड़ी उसका भाई मोहम्मद फ़रीद चला रहा था शार्ट सर्किट से आग लग गई कोई हटा हट नही हुआ।शहर जा रहे थे अस्पताल मां को देखने तभी रोड नम्बर 4 पर शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई अग्निशमन बालो को सूचना दी सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी आग बुझाने मोके पहुच गई और आग पर काबू पा लिया