Bareilly : उप्र मेयर काउंसिल का पुन अध्यक्ष चयन होने पर महापौर डॉ उमेश गौतम को दी हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
बरेली । उत्तर प्रदेश महापौर काउंसिल का पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर शहर पहुंचने पर उनके सिटी ऑफिस पर आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण कर डॉक्टर उमेश गौतम का राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया गया उनको पटका व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
विशाल मेहरोत्रा ने कहा महापौर डॉक्टर उमेश गौतम निरंतर बरेली के विकास के लिए प्रयत्न कर रहे हैं और बरेली के वासी बदलते बरेली चमकता बरेली स्वयं देख भी रहे हैं ।
राज कुमार राजपूत ने कहा पुनः महापौर काउंसिल का अध्यक्ष चुने जाने पर बरेली के व्यापारियों को उम्मीद है की शहर में और विकास होगा और नई योजनाएं बरेली नगर निगम द्वारा दी जाएगी जो शहर को स्वच्छ और ग्रीन रखेंगे
पार्षदों के लिए वेतन लागू करने का पूरा प्रयास करेंगे इससे बरेली के व्यापार में बढ़ोतरी होगी आज भी जो बरेली में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट आए हैं उन्हें देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग आज भी आते हैं और बरेली की तारीफ करते हैं
स्वागत करने वालो में जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत,संजय गोयल,प्रखर अग्रवाल,यश डांग अमित मिश्रा भगवान स्वरूप ,अक्षय चौरसिया, कन्ही लाल,अनिल मिश्र,राजेश सक्सेना,राजू मिश्रा,वसीम,अरेंद्र प्रताप सिंह,अवनीश मिश्रा,इरशाद भाई,सुरेंद्र अग्रवाल,अरविंद मिश्रा,कामिल हुसैन,गौरव चौहान,भारतेंदु सिंह,बिरजू राजपूत, आरपी शर्मा, सर्वेश रस्तोगी , उबेद उबेद उर रहमान शमशी,सुधीर अग्रवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़