बरेली। थाना हाफिजगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया
बरेली। थाना हाफिजगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त मोहम्मद हसन पुत्र अली हसन, निवासी ग्राम भण्डसर, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली, द्वारा फेसबुक पर भगवान श्रीराम को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट की गई थी।
इस पोस्ट के वायरल होते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और थाना हाफिजगंज पर मुकदमा संख्या 432/25, धारा 353(2)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
इसके अलावा, अभियुक्त के खिलाफ एक अन्य प्रकरण मु0अ0सं0-434/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम में भी पंजीकृत है। पुलिस ने आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को रात लगभग 12:48 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार, थाना हाफिजगंज उप निरीक्षक वैभव गुप्ता, थाना हाफिजगंज कांस्टेबल इमरान हुसैन (नं. 1531) कांस्टेबल अनुराग सचिन (नं. 3467) शामिल रहे।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अफवाह या धार्मिक भावना भड़काने वाली किसी भी पोस्ट को साझा न करें और ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट