Bareilly : पुरानी रंजिश के चलते महिला के घर में घुसकर दबंगों ने की तोड़फोड़ महिला ने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत
#ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #allrightsmagazine #bareillykikhabar #news
बरेली , थाना इज्जत नगर क्षेत्र की रहने वाली भगवान श्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत में बताया मेरे ही गांव के रहने वाले पान सिंह के परिवार से मेरी पुरानी रंजिश चल रही है मैं कल अपने घर पर अकेली थी तभी मेरे घर मैं घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ की और मुझे जान से मारने की धमकी दी
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल