लखनऊ : सामूहिक रूप से महिलाओं ने दिया ज्ञापन थाना कलवारी
सामूहिक रूप से महिलाओं ने दिया ज्ञापन थाना कलवारी
कलवारी। रविवार की रात कलवारी थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में दर्जन भर दबंग दलित बस्ती में घुस कर दो महिलाओ सहित छः को मारपीट कर घायल कर दिया। सोमवार सुबह कलवारी थाने पर सौ से अधिक महिला व पुरूष थाने पंहुच कर पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दिये गये तहरीर में रवि शंकर गौतम निवासी कम्हरिया थाना कलवारी ने लिखा है कि रविवार रात को गांव के ही गांव आधा दर्जन लोग लाठी व अन्य हथियार लेकर उसकी बस्ती में घुस गये। जाति सूचक गाली देते हुए उसको, तथा गांव के ही मंदीप, करन, राहुल, उर्मिला देवी तथा ईशा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया।थाने आयी महिलाओं ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिल गया जांच किया जा रहा है। घटना पुष्ट होने पर आरोपियो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ