बरेली: दलित की जमीन पर दबंगों का कब्जा
Bareilly: दलित किसान की पट्टे की जमीन पर दबंगों का कब्जा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, DM से गुहार
बरेली/भमोरा: जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुड्डा से दलित उत्पीड़न और भू-माफियाओं के दुस्साहस का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक गरीब दलित किसान की सरकारी पट्टे की जमीन पर गांव के ही दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपनी जमीन वापस मांगी, तो उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी गई। अब पीड़ित ने जिलाधिकारी (DM) को प्रार्थना पत्र देकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
मजदूरी करने बाहर गया था पीड़ित, पीछे से हो गया कब्जा
ग्राम कुड्डा निवासी रामवीर जाटव ने बताया कि उसके पास तहसील आंवला के अंतर्गत आने वाली गाटा संख्या 426/1 (रकबा 0.202 हेक्टेयर) की सरकारी पट्टे की जमीन है। रामवीर बेहद गरीब है और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। रोजगार की तलाश में वह कुछ समय के लिए गांव से बाहर गया हुआ था।
पीड़ित के अनुसार, जब वह 8 दिसंबर को वापस लौटा तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि मदन लाल, विमल और उनके साथियों (निवासी बल्लियां) ने उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।
जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी
रामवीर का आरोप है कि जब उसने दबंगों से अपनी जमीन खाली करने को कहा, तो आरोपियों ने उसके साथ बदसलूकी की। आरोप है कि:
-
आरोपियों ने पीड़ित को सरेआम जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया।
-
विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
-
पीड़ित का कहना है कि अब उसका परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है।
आय का इकलौता जरिया है यह जमीन
पीड़ित रामवीर जाटव ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में स्पष्ट किया है कि उक्त पट्टे की जमीन ही उसके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र साधन है। अगर प्रशासन ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया, तो उसके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी।
प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी नजरें
बरेली में दलित उत्पीड़न और जमीन पर कब्जे के बढ़ते मामलों के बीच अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है। रामवीर ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ SC/ST Act और अन्य धाराओं में कड़ी कार्रवाई की मांग की है
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली
खबरें और भी:-

