पूरे जनपद में मनाया जाएगा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह !
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशन में २१ जनवरी से २६ जनवरी तक जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किय जाएंगे, जनपद के स्कूलों में स्वास्थ्य,स्वच्छता ,हस्ताक्षर अभियान,महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न अधिनियम, एवम् कानून बाल विवाह,पास्को एक्ट,नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जायेगा।
ये जानकारी देते हुए ज़िला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि भ्रुड कन्या हत्या को रोकने और लोगों को बालिकाओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक शपथ भी गांधी उद्यान में दिलाए जाएगी जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्म चारी उपस्थित रहेंगे।