बरेली: इनामी गौतस्कर नसीम गिरफ्तार
Bareilly: पुलिस टीम पर हमला करने वाला ₹25 हजार का इनामी गौतस्कर नसीम खां गिरफ्तार; 3 महीने से था फरार, अब सलाखों के पीछे
रिपोर्टर: रोहिताश कुमार, बरेली
बरेली News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की सीबीगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी और गौतस्कर नसीम खां को गिरफ्तार कर लिया है। नसीम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बुधवार को सीओ सेकेंड सोनाली मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी का खुलासा किया।
पुलिस पर जानलेवा हमला कर हुआ था फरार
गिरफ्तारी का मामला जितना बड़ा है, उससे कहीं अधिक खौफनाक नसीम का आपराधिक रिकॉर्ड है।
-
15 अक्टूबर की घटना: पुलिस टीम जब नसीम को गिरफ्तार करने उसके गांव खतौला पहुंची थी, तब उसने और उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर दिया था।
-
घायल हुए सिपाही: इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। नसीम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
एसएसपी अनुराग आर्य ने घोषित किया था इनाम
पुलिस टीम पर हमले की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने 19 अक्टूबर 2025 को नसीम खां पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। तब से पुलिस की कई टीमें और सर्विलांस यूनिट उसकी तलाश में जुटी थीं।
सर्विलांस के जाल में फंसा ‘इनामी’
बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे, सीबीगंज पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से सटीक लोकेशन ट्रेस की और नसीम को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ गौवध अधिनियम (Anti-Cow Slaughter Act) और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का सख्त संदेश: “हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा”
सीओ सेकेंड सोनाली मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वर्दी पर हाथ उठाने वाले और कानून से खेलने वाले अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति जारी रहेगी।

