Bareilly-मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक की गला दबाकर की हत्या
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली में हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर एक मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। यह पूरा मामला आंवला थाना क्षेत्र का है जहां पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। आंवला के चकरपुर का रहने वाला विपिन पुत्र लटूरी बीती 5 अप्रैल को अपने घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था। विपिन जब घर पर वापस लौट कर नहीं आया तो उसके परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। परिजनों ने थाना आंवला पहुंचकर विपिन की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिन दोस्तों के साथ विपिन घर से निकला था उनके नाम भी पुलिस को बताए। पुलिस ने इस बाबत उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस कर और दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी। गुमशुदा को ढूंढने के वक्त प्रकाश में आए विपिन के दोस्त थाना अलीगंज क्षेत्र के रूद्रपुर गौटिया मंडोरा के रहने वाले अमित पुत्र बांकेलाल अलीगंज रोड के नासिर के गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अमित ने बताया कि विपिन उसे एक मल्टी लेवल कंपनी ने जुड़ने के लिए पैसा निवेश करने का दबाव बनाता था। बताया कि बार-बार मना करने के बाद भी अमित उस पर दबाव बनाता रहता था। इसी से नाराज होकर उसने अमित की गला दबाकर हत्या कर दी । और उसका शव मनोना के जंगल में खेत में डाल दिया साथ ही उसकी मोटरसाइकिल भी वहीं छोड़ दी। अमित की निशानदेही पर विपिन की मोटरसाइकिल और उसके शव को बरामद किया गया। पुलिस विपिन की हत्या के जुर्म में अमित को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया गया है।