Bareilly : मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

संबंधित मार्गो का रोस्टर बनाकर नियमित रूप से सड़क, कच्ची सड़क, पटरी डिवाइडर पर पानी का छिड़काव एवं मार्ग के दोनों तरफ नियमित जल छिड़काव करें

संबंधित विभाग शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की सही जांच हेतु स्थल करें चिन्हित-मंडलायुक्त

बरेली, 05 बरेली। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आज मंडलीय नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित हुई।

मण्डलायुक्त ने शहर के वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु मा0 एन0जी0टी0 द्वारा निर्गत किये गये निर्देशों का अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये कि संबंधित विभाग अपने से संबंधित मार्गो का रोस्टर बनाकर नियमित रूप से सड़क, कच्ची सड़क पटरी डिवाइडर पर पानी का छिड़काव एवं मार्ग के दोनों तरफ नियमित जल छिड़काव करें।

शहर के मुख्य मार्ग जहां पर सीवर लाइन एवं सड़क कार्य का निर्माण किया जा रहा है वहां पर विशेष रूप से जल निगम एवं सेतु निगम ग्रीन नेट (हरा परदा) मार्ग लेविल से 2.50 मीटर ऊंचाई तक लगाकर एवं जल छिड़काव रेस्टोरेशन किये जाने तक किया जाना है।

संबंधित विभाग शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की सही जांच हेतु स्थल चिन्हित करें। शहर में वाहनों के संचालन के दौरान अत्याधिक वायु प्रदूषण को कम करने हेतु किये गये कार्यो से अवगत कराने तथा सबंधित विभागों को वायु गणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न मदों में कराये गये/कराये जा रहे कार्या की सूचना जो कनवर्जन के रूप में PRANA PORTAL पर अपलोड की जानी है, की सूचना नगर निगम बरेली को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित बरेली शहर चिन्हित है तथा बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणत्ता सुधार किये जाने तथा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के अन्तर्गत बरेली शहर की परिवेशीय वायुगुणता के सुधार हेतु एम0ओ0ई0एफ0सी0सी0 भारत सरकार द्वारा नगर निगम बरेली को राष्ट्रीय ‘‘स्वच्छ भारत वायु कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु केन्द्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड दिल्ली के माध्यम से बोर्ड को प्राप्त कुल प्रस्तावित धनराशि क्रमशः अंकन रू0 3300.51 लाख एवं रू0 5358.00 लाख अर्थात 8658.51 की धनराशि आवंटित की गयी है।

जिसमें कुल धनांक 3300.51 लाख की स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जिसके सापेक्ष लगभग 22 प्रतिशत धनराशि का उपभोग किया जा चुका है तथा 75 प्रतिशत धनराशि का उपभोग 15 दिसम्बर 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही नेशलन एयर क्लीन प्रोग्राम के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि रू0 5358.00 लाख की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, विकास प्राधिकरण सचिव श्री योगेंन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, एसपी यातायात श्री राम मोहन सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, छावनी बोर्ड, अधिशासी अभियंता लोक, निर्माण विभाग, वनाधिकार, विद्यालय निरीक्षक, कार्यदायी संस्थाएं सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: