बरेली – तेज आवाज के हॉर्न बजने से टला हादसा
बरेली कोहाड़ापीर एक बाईक चलते हुए बर्निंग बनने से बच गई हालाँकि चालक ने अपना नाम व पता नहीं बताया पर हौंडा लाल रंग की पैशन प्लस में तेज आवाज के हॉर्न लगे हुय थे जैसे ही चालक ने हॉर्न बजाय बाईक से धुआं निकलना शुरू हो गया डर के मारे पीछे बैठी महिला चलती गाड़ी से कूद गई। आस पड़ोस में भी अफरातफरी मच गई कोई समझ ही न सका कि हुया क्या। चालक ने पास खड़े तरबूज के ठेले से पानी लेकर धुआँ शांत किया।