बरेली – दरोगा के खिलाफ अम्बेडकर सेवा समिति ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बरेली में आरोपियों का साथ देने वाले दरोगा रविन्द्र सिंह के खिलाफ अम्बेडकर सेवा समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। आरोप है कि बारादरी थाने के अंतर्गत पतंगबाजी को लेकर अनीस कुरेशी को पड़ोस में रहनेवाले इमरान ने लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन फायर किये, पर अनीस बच गया।
जबकि चौकी इन्चार्ज रविन्द्र सिंह पैसा खा कर आरोपी का साथ दे रहा है। एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमे दरोगा खुद यह मान रहा है कि इमरान ने फायर किये हैं फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही।