बंगाल के बाद बिहार में फैली दंगों की आग,भागलपुर और समस्तीपुर में हुई हिंसा
रामनवमी के त्यौहार पर पश्चिम बंगाल में भड़की दंगे की आग अब बिहार के औरंगाबाद, भागलपुर और समस्तीपुर को भी जलाने लगी है। जिस तरह पश्चिम बंगाल के रानीगंज इलाके में रामनवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच संघर्ष हुआ था और हिंसा के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उसी तरह बिहार के समस्तीपुर में भी दो गुट आपसे में भिड़े गए । जिसके बाद सरकार ने भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की है ।
दरअसल बिहार के समस्तीपुर के रोसड़ा शहर में मंगलवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए दो समुदायों के बीच झड़प में SSP संतोष कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गए । समस्तीपुर के बाद औरंगाबाद, भागलपुर से भी सांप्रदायिक तनाव और हिंसा की खबरें आने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके अलावा रोसड़ा में स्कूलों में भी छुट्टियां कर दी गई है ।
भीड़ ने कई बाइक और साइकिलों को आग के हवाले कर दिया. करीब छह घंटे तक सड़क और रेल सेवा बाधित रहा. पत्थरबाजी में दलसिंह सराय SSP संतोष कुमार , इंस्पेक्टर नरेश पासवान और रोसड़ा के इंस्पेक्टर बीएन मेहता जख्मी हो गए।
सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार और SP दीपक रंजन भी पहुंचे. घंटों बातचीत के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद मंगलवार शाम को IG पंकज दरार और DIG विनोद कुमार के नेतृत्व में रोसड़ा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
आपको बता दें कि राज्य में हुए हालिया सांप्रदायिक तनाव को लेकर आरजेडी-कांग्रेस नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ”मेरी बिहार की अमनपसंद और न्यायप्रिय जनता से विनम्र विनती है कि राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल बनाए रखें. सभी एनडीए, दंगाईयों और उपद्रवियों के ज़हरीले डिज़ाइन से बचकर रहें.”
उन्होंने कहा, ”मेरी बिहार के दलित, पिछड़े भाइयों से करबद्ध प्रार्थना है कि वो सामंतवादियों का मोहरा बनने से बचें। वो सभी पिछड़े और दलित हिंदुओं को हिंदू-मुसलमान में बांटकर सत्ता पर कब्जा जमाए रखने की कोशिश करेंगे. आप सावधान रहिए।”