Badaun News : लक्ष्य से अधिक अल्पकालीन फसली ऋण वितरण करने पर सहकारी बैंक की हुई प्रशंसा

बदायूँ : 02 मार्च। प्रबन्ध निदेशक उ०प्र० को-ऑपरेटिव बैंक लि० लखनऊ द्वारा प्रदेश के सभी 50 जिला सहकारी बैंकों की समीक्षा की गयी। जिसमें बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ द्वारा माह जनवरी 2024 तक निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत से अधिक अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया है तथा बी-पैक्स को निर्धारित समय से पूर्व सम्बन्धित पोर्टल पर गो-लाइव करने पर प्रदेश स्तर पर नाबार्ड एवं उ०प्र० को-ऑपरेटिव बैंक लि० लखनऊ द्वारा बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ के चेयरमैन जे0के सक्सेना ने यह जानकारी दी।

जे0के सक्सेना ने बताया कि बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ एवं जिला प्रशासनिक कमेटी, बदायूँ/सम्भल के अध्यक्ष बनने के उपरान्त बैंक के द्वारा गाँव-गाँव में शासन/नाबार्ड की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए निरन्तर अपने कार्य व्यवसाय में बढ़ोत्तरी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि उ०प्र० को-ऑपरेटिव बैंक लि० लखनऊ के प्रबंध निदेशक द्वारा दिनाँक 01 अप्रैल 2023 से 31 जनवरी 2024 तक की अल्पकालीन फसली ऋण की प्रगति की सामीक्षा की गयी।

जे० के० सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये अल्पकालीन फसली ऋण वितरण हेतु कुल रू0 8683.00 लाख के लक्ष्य आवंटित किये गयें थे, जिसके सापेक्ष दिनांक 31 जनवरी 2024 की स्थिति पर बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ द्वारा माह जनवरी 2024 तक के आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया है।

वर्तमान में जनपद-बदायूँ द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण के आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष 142 प्रतिशत की उल्लेखनीय उपलब्धि प्रदर्शित की गयी है।

उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जे०के० सक्सेना अध्यक्ष, बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ ने यह भी अवगत कराया कि बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ से सम्बद्ध जनपद बदायूँ एवं सम्भल (तहसील-गुन्नौर) की केन्द्र सरकार की महत्वांक्षी पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत कुल 162 बी-पैक्स में से जनपद-बदायूँ से 33 एवं जनपद-सम्भल (तहसील-गुन्नौर) से 07 कुल 40 बी-पैक्स का चयन किया गया था।

उन्होंने बताया कि बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ द्वारा सर्वप्रथम पूरे प्रदेश में सभी बी-पैक्स को निर्धारित समय से पूर्व सम्बन्धित पोर्टल पर गो-लाइव कर दिया है।

इसके लिये प्रदेश स्तर पर नाबार्ड एवं उ०प्र० को-ऑपरेटिव बैंक लि० लखनऊ द्वारा बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

आमजन, खाताधारक, किसानों आदि में यह भावना बलवती हो रही है कि बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ ने जब से जे०के० सक्सेना द्वारा बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया गया है। तब से बैंक द्वारा निरन्तर सभी कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति प्रदर्शित की जा रही है।

प्रेस संवाद संख्या 06 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: