Bareilly News : श्याम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
बरेली।नई बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर में तृतीय वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रातः 10:00 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर से निशान यात्रा प्रारंभ की गई जो नरकुलागंज , मूर्ति नर्सिंग होम होते हुए नई बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर पर संपन्न हुई।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी हाथ में बाबा का निशान लिए नाचते गाते झूमते हुए दिखाई दिए। बाबा श्याम को निशान अर्पित करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला। इसके उपरांत सायं 7:00 से भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बरेली के विभिन्न भजन गायकों ने अपने भजनों से बाबा श्याम को रिझाया।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे। श्री श्याम मंदिर के मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बाबा श्याम का बरेली में तृतीय वार्षिकोत्सव मनाया गया था। 7 फरवरी के दिन मनाया जाता है। वर्ष 2018 में बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। विशेष आयोजन को किया जा रहा है। लगातार श्याम प्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस दौरान सभी श्याम प्रेमियों ने अपनी अपनी हाजरी लगाई। इस मौके पर पुजारी सुरेश चन्द्र शर्मा, सुंदर शर्मा, धनेश, दीपक, राम खंडेलवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आकाश, स्पर्श, हर्ष आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !