कच्चा बादाम वाली Anjali Arora को मिला Life Partner , कैमरा के आगे कहा I LOVE U
लॉकअप में जहां हर कैदी एक दूसरे से भिड़ता हुआ नजर आ रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा के दिल के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में ऑल्ट बालाजी ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसको देखने के बाद मुंजली फिर एक बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. इस नए प्रोमो में अंजलि अरोड़ा मुनव्वर फारूकी से अपने दिल की बात कहती नजर आ रही हैं. चद्दर में मुंह छुपाए अंजलि मुनव्वर को आई लव यू बोलती हुई नजर आई हैं.सोशल मीडिया पर काफी दिनों से अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी के प्यार भरे किस्से देखने और सुनने को मिल रहे थे. लेकिन यह दोनों ही शो में अपने इस खास रिश्ते को दोस्ती का नाम दिए जा रहे थे.
लेकिन इस नए प्रोमो से इस बात का अंदाजा तो हो गया है, यह दोस्ती सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि दोस्ती से कई ज्यादा है. इन दोनों के बीच चल रही लवी डवी बातें सुनकर मुंजली फैंस का दिल थम सा गया. उनके चाहने वाले लंबे वक्त से इसी पल का इंतजार कर रहे थे.जिस वक्त अंजलि अरोड़ा ने दबे होंठ मुनव्वर को आई लव यू कहा तो अंजलि अरोड़ा की इस बात को सुन मुनव्वर फारुकी शर्म से लाल हो बैठे.