आफ़ताब मिर्ज़ा ख़लील हायर सेकड़ी स्कूल बरेली के प्रधानाचार्य नियुक्त !
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज दिनांक २२-03-2२ को खलील हायर सेकड़ी स्कूल बरेली के प्रधानाचार्य श्री आफताव मिर्जा के हस्ताक्षर जिला विद्यालय निरीक्षक , महोदय द्वारा प्रमाणित किये गये हस्ताक्षर प्रमाणित करने का पत्र जैसे ही प्रवन्धक महोदय को प्राप्त हुआ तो पूरी प्रबन्ध समिति ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य को बधाई दी
और आशा व्यक्त की किसी आफताब मिर्जा विद्यालय को प्रगति की ओर ले जायेंगे और विद्यालय का शैक्षिक वातावरण उच्च श्रेणी का बनायेगे | और छात्र हित को ध्यान में रखकर सारे कार्य करेगे । इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री अतीक अहमद ने उम्मीद जताते हुए कहा कि नवनियुक्त प्रधानाचार्य विद्यालय को इन्टर कालेज कराने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे और इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री अतीक अहमद श्री इन्तेसार हुसैन , मो- फैसल , आसिफ अली , इंतखाब आलम जीशान अहमद , साजिद हसन , फरीद अहमद आदि ने बधाई दी