आप पार्टी में गृहयुद्ध ,कुमार की फिसली जुबान
राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। विश्वास ने कहा था कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है। उन्होंने एक कवि, क्रांतिकारी, आंदोलनकारी के तौर पर इसे अपनी जीत बताया है।
आप पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय की ओर से आरोप लगाया गया कि पार्टी नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की थी.जवाब में कुमार विश्वास ने गोपाल राय को पार्टी का कटप्पा बताते हुए कहा कि इस माहिष्मति साम्राज्य की शिवगामी देवी कोई और है. वह यहां मशहूर फिल्म ‘बाहुबलि’ के किरदारों के ज़रिये आरोप लगा रहे थे. फिल्म में कटप्पा माहिष्मति साम्राज्य का वफ़ादार सेनापति है जो शिवगामी देवी के हर आदेश का पालन करता है.उन्होंने कहा, ”अब मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें, पिछली बार बाबरपुर में रैलियां करके मैं उन्हें (गोपाल राय) जितवाने गया था, इस बार सुशील गुप्ता जी की रैली कराएं, वहां से सांसद बनें प्रधानमंत्री बनें.दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों पर टिकट बंटवारे के बाद आम आदमी पार्टी में घमासान जारी है.ट्विटर से लेकर फेसबुक पर सुशील गुप्ता के चयन पर आम आदमी पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. आप की लिस्ट में सीए सुशील गुप्ता का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र आर के तंज कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की नज़र में सुशील गुप्ता सबसे क़ाबिल हैं.