शराबी पति से प्रताड़ित महिला पहुंची थाने। लिखवाई पति के खिलाफ रिपोर्ट |
मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सामपुर का है।
यहां की रहने वाली महिला का विवाह सुनील सोनकर पुत्र श्री छोटेलाल निवासी कस्बा गणेश नगर गन्ना मील बरेली के यहां हुआ था शराब के नशे में आए दिन बीवी को मारता पीटता रहता था। शराब पीने के पैसे मांगता था ।किसी तरह रूपा देवी जान छुड़ा कर वहां से भाग आई और अपने मायके वालों के साथ अपने पति के खिलाफ थाने में पहुचकर रिपोर्ट दर्ज करबा दी। नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट।