बरेली में बनेगा 125 करोड़ का साइंस पार्क

बरेली को मिलेगी नई पहचान: 2026 में धरातल पर उतरेगी ‘ग्रेटर बरेली’ आवासीय योजना, जानें क्या होगा खास

बरेली। नाथनगरी बरेली के विकास में नववर्ष 2026 एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) अपनी महात्वाकांक्षी ‘ग्रेटर बरेली आवासीय योजना’ को पूरी तरह धरातल पर उतारने के लिए तैयार है। 239 हेक्टेयर में फैली यह योजना न केवल शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करेगी, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. के अनुसार, दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग से सटे इस प्रोजेक्ट के शेष सात सेक्टरों का विकास इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।

रुद्रावनम पार्क: भगवान शिव को समर्पित मंडल का सबसे बड़ा पार्क

ग्रेटर बरेली योजना का सबसे मुख्य आकर्षण ‘रुद्रावनम पार्क’ होगा। 11 हेक्टेयर में बन रहे इस पार्क को भगवान शिव के नाम पर विकसित किया जा रहा है।

  • नाथ म्यूजियम: यहाँ नाथ संप्रदाय के इतिहास को दर्शाने वाला एक भव्य म्यूजियम बनेगा।

  • फ्लावर शो: महाशिवरात्रि के अवसर पर यहाँ मंडल का सबसे बड़ा फ्लावर शो आयोजित करने की तैयारी है।

  • सात नाथ मंदिर: शहर की ‘नाथनगरी’ वाली पहचान को यह पार्क वैश्विक स्तर पर मजबूती देगा।

मनोरंजन और बिजनेस का नया हब: बाक्स विलेज और मीडिया टावर

राजमार्ग से गुजरने वाले यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए सेक्टर-11 में ‘बाक्स विलेज’ विकसित किया जा रहा है। यहाँ खान-पान और मनोरंजन की विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, गोरक्षनाथ चौक पर एक बहुमंजिला ‘मीडिया टावर’ बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें बड़ी स्क्रीन के जरिए विज्ञापन और सूचनाओं का प्रदर्शन होगा।

शिक्षा और उद्योग: 125 करोड़ का साइंस पार्क और इंडस्ट्रियल टाउनशिप

बच्चों और युवाओं के लिए बीडीए 125 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का सबसे आधुनिक साइंस पार्क बनाने जा रहा है। इसके अलावा:

  • इंडस्ट्रियल टाउनशिप: 124 हेक्टेयर में प्रस्तावित इस टाउनशिप के लिए भूमि खरीद का काम इसी वर्ष पूरा होगा।

  • पीलीभीत रोड टाउनशिप: 269 हेक्टेयर में विकसित हो रही इस योजना से शहर का विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

भव्य प्रवेश द्वार: नटराज और नंदी की प्रतिमाओं से सजेगा शहर

बरेली में प्रवेश करते ही अब लोगों को धर्म और संस्कृति का अहसास होगा। बदायूं, शाहजहांपुर, बीसलपुर और रामपुर रोड पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। झुमका तिराहा और इन्वर्टिस तिराहे के पास भगवान नटराज और नंदी जी की प्रतिमाएं नववर्ष के पहले सप्ताह में ही स्थापित कर दी जाएंगी।

“हमारा उद्देश्य बरेली को विश्वस्तरीय सुविधाओं से जोड़ना है। साइंस पार्क, बाक्स विलेज और रुद्रावनम पार्क जैसी परियोजनाएं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी।”डॉ. मनिकंडन ए., उपाध्यक्ष, बीडीए


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: