कोविड-19 वैक्सीनेशन 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के टीकाकरण कराने को लेकर नगर पालिका परिषद के सभागार में उप ज़िलाधिकारी आंवला की अध्यक्षता में बैठक की गई।
जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के टीकाकरण की गति धीमी होने के कारण चिंता व्यक्त की गई। जिसको लेकर बैठक में सभी वार्ड सभासदों को बुलाया गया और अपने अपने वार्ड में वैक्सीनेशन में सहयोग करने और अन्य से कराने की अपील की गई
और अधिक से अधिक 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण कराने पर जोर दिया गया। इस दौरान उप जिलाअधिकारी आंवला पारुल तरार, चेयरमैन संजीव सक्सेना, डॉक्टर विकास यादव, बीएमसी अनुज कुमार सक्सेना, लेखपाल आँवला और सप्लाई स्पेक्टर आदि मौजूद रहे।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !