दिल्ली के अस्पतालों में 4002 भर्तियां

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ‘बंपर’ भर्तियाँ: LG ने 4002 नए पदों को दी मंजूरी, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

नई दिल्ली|

दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। दिल्ली के चार प्रमुख सरकारी अस्पतालों में 4002 नए पदों के सृजन (Creation of Posts) को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अपनी औपचारिक मंजूरी दे दी है। इस फैसले से अस्पतालों में लंबे समय से चली आ रही स्टाफ की कमी दूर होगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।

किन अस्पतालों को मिली कितनी मजबूती?

यह नई नियुक्तियाँ मुख्य रूप से उन चार अस्पतालों के लिए हैं जहाँ हाल ही में 1515 नए बेड्स बढ़ाए गए हैं। इन अस्पतालों में शामिल हैं:

  1. गुरु गोविंद सिंह अस्पताल

  2. डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल

  3. संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल

  4. श्री दादा देव शिशु चिकित्सालय (बच्चों के लिए विशेष अस्पताल)

डॉक्टर्स से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक की होगी सीधी भर्ती

मंजूर किए गए 4002 पदों में चिकित्सा जगत के हर स्तर के कर्मचारी शामिल होंगे। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर (Specialists), मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सहायक कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।

इस कदम के मुख्य लाभ:

  • डॉक्टर-मरीज अनुपात में सुधार: स्टाफ बढ़ने से ओपीडी (OPD) और इमरजेंसी में मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

  • 1515 नए बेड्स का संचालन: अतिरिक्त बेड होने के बावजूद स्टाफ न होने से जो समस्या आ रही थी, वह अब हल हो जाएगी।

  • विशेषज्ञ सेवाएं: दादा देव जैसे अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए अब और अधिक विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे।

LG वी.के. सक्सेना का स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर

उपराज्यपाल ने इन पदों को मंजूरी देते हुए स्पष्ट किया कि दिल्ली की बढ़ती आबादी को देखते हुए स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार अनिवार्य है। इससे पहले भी एलजी ने स्वास्थ्य विभाग में कई नियुक्तियों और पदोन्नति (Promotion) के फैसलों पर मुहर लगाई है, जिससे विभाग के कार्यबल का मनोबल बढ़ा है।

कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया?

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, पदों की मंजूरी मिलने के बाद अब भर्ती की आधिकारिक प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। विभाग का लक्ष्य है कि योग्य उम्मीदवारों का चयन कर जल्द से जल्द इन पदों को भरा जाए ताकि जनता को नए बेड्स और सेवाओं का लाभ तुरंत मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: