15 मई परिवार दिवस पर प्रकाशनार्थ,संस्कारों की पाठशाला है परिवार

परिवार समाज की सबसे छोटी परन्तु सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। परिवार अभाव में मानव समाज के संचालन की कल्पना करना भी कठिन है। हमारे देश में परिवार की संरचना आदिकाल से ही चली आ रही है। समय, परिस्थिति और परिवेश के अनुरूप हमारी संस्कृति एवं सभ्यता में अनेक परिवर्तन होते रहे, मगर इन परिवर्तनों का परिवार की संरचना पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा। वह अब भी अबाध गति से चल रही है।
समय के अनुरूप परिवार के स्वरुप में परिवर्तन अवश्य आया है। हमारे मूल्य बदले हैं, सोच बदली है मगर परिवार का अस्तित्व अब भी बना हुआ है। भारत गाँवों का देश है और परिवार ग्रामीण संस्कृति की महत्वपूर्ण कड़ी है। आज रोजी रोटी या व्यवसाय की तलाश में युवाओं को अपने गांव, कस्बों या शहर से दूर महानगरों में रहना पड़ रहा है जिसके फलस्वरुप एकाकी परिवारों का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। इससे कई प्रकार की विसंगतियां भी उपज रही हैं जो चिन्ता का विषय है।
परिवार संस्कारों की पाठशाला होता है। अपने बड़ों को देखकर ही बच्चों में आदतों, कौशलों, क्रियाकलापों एवं संस्कारों का निर्माण होता है। वह वही सीखने का प्रयास करता है जैसा वह अपने से बड़ों को करते देखता है। एक संयुक्त परिवार में तीन पीढ़ी के लोग एक साथ रहते हैं। इसलिए एक पीढ़ी के संचित ज्ञान एवं अनुभव का लाभ दो पीढ़ियों को सहज ही प्राप्त हो जाता है। बच्चे अपने बड़ों को ही देखकर उठना-बैठना भोजन करना, कपड़े पहनना, बड़ों का अभिवादन करना सीखते हैं। इससे उनमें सहज रूप से ही संस्कारों को सीखने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है।

कहते हैं कि एक बार वन विभाग की टीम को जंगल में एक दस वर्षीय लड़का मिला। टीम ने उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां के डाक्टर यह देखकर हैरान थे कि वह बालक जानवरों के बच्चों की तरह दोनों हाथों और दोनांे पैरों के बल चलता था। उन्हीं की तरह खाता था और उन्हीं की तरह आवाजें निकालता था। खोजबीन करने पर पता चला कि जब वह बालक दो वर्ष का था तो एक भेड़िया उसे उठा ले गया। उसने उसे खाया नहीं अपने बच्चों के साथ रख लिया इसलिए उस बालक में सारी आदतें भेड़िए के बच्चों जैसी ही थीं। डाक्टरों को उसमें बच्चों की आदतें एवं संस्कार विकसित करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। यह घटना बच्चों के विकास में परिवार के महत्व को प्रतिपादित करती है।
इस समय हमारा पूरा देश कोरोना की भयावह आपदा के कठिन दौर से गुजर रहा है। लाॅकडाउन के कारण देश की लगभग आधी आबादी घरों में कैद है। ऐसे में परिवार की महत्ता और बढ़ गई है। परिवार के प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण से परिवार के सदस्यों के मन में सकारात्मक विचार आते हैं। सकारात्मक विचार हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। परिवार के सदस्यो के साथ रहने से मन प्रसन्न रहता है और तनाव हमारे पास नहीं फटकता है। इस प्रकार इस भयावह आपदा में परिवार की भूमिका संजीवनी से कम नहीं है।
15 मई का दिन पूरे विश्व में परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य परिवारों के विघटन की प्रक्रिया को रोकना और विश्व समुदाय को परिवार के अस्तित्व के प्रति जागरूक करना है।
विश्व परिवार दिवस का प्रतीक चिन्ह हरे रंग का एक गोल घेरा है जिसमें एक घर बना हुआ है और घर के अन्दर दिल की आकृति बनी है। यह प्रतीक चिन्ह इस बात को दर्शाता है कि परिवार ही समाज का केन्द्र है। परिवार की यह संरचना निरंतर जारी रहे जिससे संस्कारों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया अवाध गति से चलती रहे।
सुरेश बाबू मिश्रा
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, बरेली
मोबाइल नं. 9411422735,
E-mail : sureshbabubareilly@gmail.com

 

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: