मदीने शरीफ़ में है सुबह शाम की सर्दी,कल वतन वापसी करेंगे उमराह यात्री

बरेली के आज़मीन ने उमराह के अरकान अदा कर मांगी मदीने शरीफ में कोरोना और ओमीक्रोन से निजात को दुआ

उमराह यात्रा नियमो और शर्तों के साथ शुरू हो गई है 2019 से उमराह यात्रा बन्द थी जिसके चलते भारत से लोग उमराह यात्रा पर नही जा पा रहे थे,अब उमराह शुरू हो गई है जिसके चलते बरेली के लोग भी उमराह यात्रा पर गये हुए है,और 15 दिनों का सफर पूरा कर कल वतन वापसी कर रहे है,उमराह पर गये बरेली हाजी अज़मी शकील सीटू ने मदीने शरीफ़ से बताया कि हम सबने उमराह के अरकान मक्का शरीफ़ के हरम शरीफ में अदा करके सऊदी अरब के मदीने शरीफ में गुम्बदे खजरा का दीदार किया और खुसूसी दुआए की,वहीं बरेली हज सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष हाजी उवैस खान ने बताया कि हरम शरीफ में जाकर दिली सुकून मिला, हमने काबा शरीफ़ का तवाफ़ किया,इसके बाद अब मदीने शरीफ की मुक़ामी जगहों की ज़ियारते कर रहे है और इंशा अल्लाह कल रात तक वतन वापसी करेंगे साथ हम सबने मिलकर दुनियाभर के लोगो को ओमीक्रोन और कोरोना जैसी तमाम बीमारियों से निजात मिले इसके लिये दुआ की है,साथ ही भारत और बरेली के लोगों की सलामती व क़ामयाबी के लिये दुआ की,बडी खुशी महसूस हुई है उमराह पर आकर,बरेली से हाजी शाहीन,हाजी उवैस खान,शाह खालिद,हाजी अज़मी शकील,आफ़ताब, शराफत,शाह नवाज़ आदि ने मदीने शरीफ में दुआ की है।

वही उमराह टूर ऑपरेटर भी उमराह यात्रा शुरू होने से खुश हैं। अब उमराह पर जाने वाले यात्रियों की बुकिंग आनी शुरू हो गई है,उमराह टूर आपरेटरों के ऑफिस भी खुलने लगे है और लोग उमराह के लिये मालूमात करने लगे हैं।

बरेली हज सेवा समिति संस्थापक पम्मी खान वारसी उमराह यात्रा शुरू होने से हज यात्रा के रास्ते भी साफ़ होते नज़र आने लगे है,हज यात्रा के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं 31 जनवरी तक हज फॉर्म भर सकते हैं।बरेली के लोग भी उमराह पर गये हुए है बातचीत में पता चला कि सऊदी अरब सरकार ने काफ़ी बेहतर व्यवस्था बनाई हुई है और हज यात्रा की भी तैयारियां चल रही है,और उमराह यात्रा पर गये लोग भी कल वतन वापसी कर रहे है मदीने शरीफ से वह सभी लोग जद्दा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे और कल देररात बरेली आ जायेंगे।

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: