अब टाइगर मोबाइल के जिम्मे होगी शहर की सुरक्षा व्यवस्था : एसपी

po

शेखपुरा : जिला मुख्यालय शहर शेखपुरा में पुलिसिंग व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए एसपी ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। मंगलवार को यह बैठक एसपी ने खुद पहल करके बुलाई थी। बैठक में एसपी दयाशंकर के साथ एसडीपीओ अमित शरण,शेखपुरा थाना के एसएचओ नवीन कुमार के साथ शेखपुरा नप के अध्यक्ष कुमकुम भारती,उपाध्यक्ष राजन वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार के साथ कई वार्ड पार्षद एवं शहर के कई प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए। पिछले सप्ताह जिला के नये पुलिस कप्तान के रूप में कुर्सी संभालने के बाद यह पहली पुलिस-पब्लिक मीटिंग थी। इस बैठक में शहर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग जाने वाले छात्राओं की लंपटों से सुरक्षा, चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने,शहरी क्षेत्र में शराब के कारोबार तथा जुआ के अड्डों,गिरिहींडा पहाड़ पर पर्यटकों की सुरक्षा आदि के मुद्दों पर लोगों से राय व सुझाव मांगे गए।

police

इस बैठक में एसपी ने शहर की सड़कों तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम से निजात के साथ-साथ नो-इंट्री के मसले पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शंभू यादव,गंगा कुमार यादव,शम्बिल हैदर,जगदीश यादव,शहबाज खान,संजय मेहता,विनोद ठाकुर,मुकेश साव,महेंद्र रविदास आदि भी शामिल हुए। बैठक में लोगों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जुआ के अड्डे तथा शराब के कारोबार का मामला एसपी के समक्ष उठाया। एसपी ने मौके पर ही एसएचओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। नो-इंट्री के पालन पर भी सख्ती का निर्देश दिया गया है। लंपटों-लोफरों को काबू करने को टाइगर मोबाइल शहर में लंपटों तथा लोफरों पर काबू पाने के लिए शहर में टाइगर मोबाइल का गठन किया गया है। इसकी जानकारी एसपी दयाशंकर ने दी। एसपी ने बताया कि टाइगर मोबाइल में पुलिस के नये लड़कों को लगाया गया है। एसपी ने बताया कि शेखपुरा पुलिस का यह टाइगर मोबाइल शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ शहर की गलियों में भी गश्ती करेगा। इसके लिए कई ग्रुप बनाये गए हैं सौर सभी ग्रुप को बाइक दिया गया है। टाइगर मोबाइल को खासकर स्कूल-कालेज तथा कोचिंग जाने वाली छात्राओं को लोफरों से सुरक्षा का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा शहर में झपटमार गिरोह पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। स्कूल तथा कोचिंग के समय इस टाइगर मोबाइल को अधिक सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिया गया है। शहर के चांदनी चौक से लेकर खांडपर के तरछा स्कूल तक के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाये जाने का भी निर्णय लिया गया। चौराहों पर वाई-फाई से लैस सीसीटीवी कैमरा लगेगा शहर के सभी चौक-चौराहों पर आधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। मंगलवार को पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी द्वारा बुलाई गई बैठक पर इस मुद्दे पर भी राय-विचार किया गया। बैठक में इसके लिए एसपी ने नगर परिषद् से राशि का प्रबंध करने का आग्रह किया। एसपी ने बताया कि नगर की सा़फ-सफाई के साथ नगर सुरक्षा में भी नगर परिषद् अपनी जिम्मेवारी निभाएं। एसपी ने शहर के सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। इसमें सबसे पहले तथा प्राथमिकता के आधार पर चांदनी चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। बताया जाता है कि शहर के चौक-चौराहों पर लगाया जाने वाला सीसीटीवी कैमरा वाई-फाई से लैस रहेगा। इसकों तार से जोड़ने की जरुरत नहीं होगी। इससे शहर में विधि-व्यवस्था के साथ-साथ अन्य तरह की समस्या पर भी नजर रखी जाएगी। इसका कंट्रोल थाना के साथ डीएम एवं एसपी के गोपनीय शाखा में भी रहेगा।

सोनू मिश्रा के साथ शिव पाठक की रिपोर्ट
शेखपुरा (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: