Bareilly News : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ने जन सुनवाई में सुनी महिलाओ की शिकायत
बरेली। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या रश्मि जायसवाल ने आज सर्किट हाउस में जन सुनवाई में पीड़ित महिलाओं का दर्द सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये ,
जनसुन वाई में एस पी क्राइम रमेश कुमार भारतीय, ज़िला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार,आशा ज्योति केंद्र,और महिला थाना प्रभारी, और अनेक अधिकारी उपस्थित रहे, साहूकारा निवासी एक महिला ने शिकायत की उज़के पति शिक्षक है और पहली पत्नी वो है पहली पत्नी के जीवित रहते हुये हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत दूसरी शादी नही करसकते लेकिन उसके पति ने एक दूसरी महिला से शादी करली और उसके एक लड़का भी पैदा हुआ है इसका मुक़दमा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में विचाराधीन है और वो महिला जो मेरे पति की दूसरी पत्नी है धोखाधड़ी करके नोकरी कर रही है उसके खिलाफ करवाई की मांग की है, महिला आयोग की सदस्या के जन सुनवाई में अनेक पीड़ित महिलाओं ने अपना दर्द व्यान किया।