Bareilly news : खाली समय में मास्क सिलाई करने में जुटी दोनों गाइड बहिनें

कॉलेज और स्कूल बंद हुए तो घर पर रहते हुए खाली समय में मास्क सिलाई करने में जुटी दोनों गाइड बहिनें कोविड-19 में सेवा कार्य की अनूठी पहल

कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत होते ही रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन की पालना में दो गाइड बहिने मास्क सिलाई करने में जुटी हुई है। नेशनल ग्रीन कोर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत स्काउट ने बताया कि स्कूल कॉलेज बंद होते ही कोविड-19 की पालना सुनिश्चित करते हुए सरोजिनी नायडू स्वतंत्र गाइड कंपनी पलसाना की गाइडर कविता शर्मा ने अपनी दोनों बेटियों राष्ट्रपति प्रशिक्षण प्राप्त गाइड गरिमा शर्मा एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त गाइड महिमा शर्मा ने वैश्विक महामारी में “परिवार से है प्यार तो मास्क को करें अंगीकार ” को चरितार्थ कर घर में रहते हुए मास्क सिलाई करना शुरू किया। सचिव पवन कुमार शर्मा के सानिध्य में अब तक 335 मास्क सिलाई किए गए। सिलाई किए गए मास्क को स्थानीय संघ पलसाना के मास्क बैंक में जमा कराया गया। गौरतलब है कि गत वर्ष कोविड-19 शुरुआत के साथ ही दोनों बहिनों गरिमा शर्मा एवं महिमा शर्मा ने पहली बार मास्क सिलाई शुरू की और आसपास के घरों के अलावा कस्बे सहित विभिन्न क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को करीब 13 सौ मास्क सिलाई कर निशुल्क वितरण करने में स्थानीय संघ पलसाना में अग्रिम भूमिका निभाई । इस बार भी सीकर जिला मुख्यालय के सर्किल ऑर्गेनाइजर बसंत कुमार लाटा के आदेशानुसार गत वर्ष के लक्ष्य से अधिक मास्क सिलाई करने का मानस बनाया है। रविवार को शाहपुरा ,सामोताकाबास व मंडा सहित आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद एवं बिना मास्क मिले लोगों को मास्क वितरण किए गए। सचिव पवन कुमार शर्मा ने मौजूद लोगों को मास्क की उपयोगिता के बारे में बताते हुए आम जनता से लॉकडाउन के दौरान आत्म विश्वास बनाए रखते हुए संयम बरतने की बात कही। शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में आपकी सुरक्षा आपके हाथ है ।अतः कोई भी सदस्य अपने घरों से बाहर नहीं निकले न किसी को अपने घर पर प्रवेश दें । हर वक्त हर जगह मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं कहावत को चरितार्थ रखें। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर में सावधानी बरतना आवश्यक है। खांसी ,जुखाम, बुखार, सर्दी आदि कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति होने पर तुरंत अस्पताल में पहुंचकर इलाज ले,लापरवाही नहीं बरतें ।मास्क का उपयोग बराबर करें। सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित हो। उन्होंने स्थानीय संघ पलसाना के सभी पदाधिकारियों, स्काउटर ,गाइडर, रोवर, रेंजर ,स्काउट, गाइड को कोविड-19 द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत देते हुए लॉकडाउन में अपने घर में परिवार के साथ रहते हुए अपने आप को सुरक्षित रखने पर जोर दिया। घर पर रहते हुए सेवा कार्यों की रिपोर्ट स्थानीय संघ मुख्यालय में प्रतिदिन भिजवाने के भी निर्देश दिए।

 

 

बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: